Thursday, March 26, 2020

*सूचना*



प्रिय अभिभावक ।
आप सब को बड़े हर्ष के साथ  सूचित किया जा रहा है कि *केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा* पूर्व निर्धारित तिथि 27 मार्च को अपना वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर रहा है । यह इस प्रकार से है :-
कक्षा 1 और 2 के सभी विद्यार्थी
वर्ष में आयोजित किये गए 8 चक्रीय परीक्षा -सतत एवं व्यापक मूल्यांकन परीक्षा , के  आधार पर अगली कक्षाओं में  उत्तीर्ण हो गए हैं ।
 कक्षा 3 से 5 तक के सभी विद्यार्थी वर्ष में 2 बार ली गयी सावधि परीक्षा , अर्धवार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा -सभी के यथानिर्दिष्ट मिश्रित योग एवं RTE के प्रावधानों के अनुरूप  अगली कक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हो गए हैं ।
कक्षा 6 , 7 और 8 के सभी विद्यार्थी वर्ष में 2 बार ली गयी सावधि परीक्षा , अर्धवार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा -सभी के यथानिर्दिष्ट मिश्रित योग एवं RTE के प्रावधानों के अनुरूप  अगली कक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हो गए हैं ।
विद्यालय पुनः शुरू होने के बाद रिपोर्ट कार्ड सब को दे दिए जाएंगे ।
अभिभावकों को फीस , प्रवेश शुल्क एवं अन्य किसी भी विषय को लेकर अभी परेशान होने की जरूरत नहीं हैं
नए शैक्षणिक सत्र की जानकारी शीघ्र ही जारी की जाएगी ।
सभी विद्यार्थी कक्षा प्रारम्भ होने तक घर में रहकर इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा से जुड़े रहने का प्रयास करें तथा विद्यालय से प्राप्त निर्देशों का पालन करें ।

प्राचार्य
केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा

No comments:

Post a Comment