Thursday, March 26, 2020

*सूचना*



प्रिय अभिभावक ।
आप सब को बड़े हर्ष के साथ  सूचित किया जा रहा है कि *केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा* पूर्व निर्धारित तिथि 27 मार्च को अपना वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर रहा है । यह इस प्रकार से है :-
कक्षा 1 और 2 के सभी विद्यार्थी
वर्ष में आयोजित किये गए 8 चक्रीय परीक्षा -सतत एवं व्यापक मूल्यांकन परीक्षा , के  आधार पर अगली कक्षाओं में  उत्तीर्ण हो गए हैं ।
 कक्षा 3 से 5 तक के सभी विद्यार्थी वर्ष में 2 बार ली गयी सावधि परीक्षा , अर्धवार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा -सभी के यथानिर्दिष्ट मिश्रित योग एवं RTE के प्रावधानों के अनुरूप  अगली कक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हो गए हैं ।
कक्षा 6 , 7 और 8 के सभी विद्यार्थी वर्ष में 2 बार ली गयी सावधि परीक्षा , अर्धवार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा -सभी के यथानिर्दिष्ट मिश्रित योग एवं RTE के प्रावधानों के अनुरूप  अगली कक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हो गए हैं ।
विद्यालय पुनः शुरू होने के बाद रिपोर्ट कार्ड सब को दे दिए जाएंगे ।
अभिभावकों को फीस , प्रवेश शुल्क एवं अन्य किसी भी विषय को लेकर अभी परेशान होने की जरूरत नहीं हैं
नए शैक्षणिक सत्र की जानकारी शीघ्र ही जारी की जाएगी ।
सभी विद्यार्थी कक्षा प्रारम्भ होने तक घर में रहकर इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा से जुड़े रहने का प्रयास करें तथा विद्यालय से प्राप्त निर्देशों का पालन करें ।

प्राचार्य
केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा

Wednesday, March 18, 2020

Postponed of 9,11 S.E.E.

Class 9 and 11 internal exam scheduled on 19, 20 and 21 is postponed till further instructions. All parents and students kind attention please.
Stay connected with us for next update regarding session ending examination 2019-20.